June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर24मई24*अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर के हाजीयों को फूल की माला पहना कर मुंबई के लिये किया रवाना

भागलपुर24मई24*अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर के हाजीयों को फूल की माला पहना कर मुंबई के लिये किया रवाना

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर24मई24*अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर के हाजीयों को फूल की माला पहना कर मुंबई के लिये किया रवाना

अरहम ट्रस्ट की ओर से आज दिनांक शुक्रवार 24 मई 2024 को भागलपुर से मुंबई जाने वाले हाजीयों का स्वागत भागलपुर जंक्शन पर अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने हाजीयों को फूल की माला पहना कर उन से गले गले मिल कर अपने और अपने देश भारत की तरक्की और आपस में लोगों मेँ भाई चारा बनी रहे, भारत दुनियां मेँ कामयाबी की मंज़िल तक पहुंचे इस के लिये खास दुआ की दरखास्त किया आज हाजी गोड्डा लोकमान्य तिलक ट्रेन से भागलपुर से लोकमान्य तिलक तक गये हैँ,आज रवाना हुए सभी हाजी साहेबान अपने और साथ मेँ जाने वाले लोगों का 3 AC का काउंटर टिकट वेटिंग बहुत पहले कटाया था, इस उम्मीद से की एक एक्स्ट्रा डब्बा लगाया जायेगा, लेकिन डब्बा नहीं लगा, और अधिकतर लोगों का टिकट वेटिंग ही रह गया है,हाजी लोग बहुत मुश्किल से वेटिंग टिकट मेँ ही ट्रेन पर सफर कर रहे हैँ, ज़ब की रिज़वान खान ने बताया की भागलपुर से लोकमान्य तिलक तक जाने वाले हाजीयों के लिये 24 मई 2024 को एक एक्स्ट्रा डब्बा लगाने की मांग को लेकर 13 मई 2024 को एक पत्र मालदा रेल प्रबंधक महोदय को लिख कर आग्रह किया था, रिज़वान खान ने कहा की DRM महोदय से कल 23 मई को फ़ोन से बात करने पर भी यह उम्मीद जताई थी एक एक्स्ट्रा डब्बा ज़रूर लगेगा, लेकिन उम्मीद पूरी नहीं हुई, भागलपुर के मुंबई जाने वाले हाजी ऐसे ही वेटिंग टिकट लेकर यात्रा पर रवाना हो गये हैँ, क्योंकि इन सभी हाजीयों की हवाई उड़ान साऊदी अरब के लिये 27 मई 2024 को है, बहुत सारे भागलपुर के हाजी जिनको मुंबई जाना था, भागलपुर के हाजी को लोकमान्य तिलक ट्रेन मेँ टिकट कन्फर्म नहीं मिलने के कारण कुछ लोग भागलपुर से भाया हावड़ा होकर मुंबई पहले चले गये हैँ, ताकी उनकी फ्लाइट मिस ना हो जाये,इस बार ट्रेन मेँ कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से हाजीयों को बहुत ज्यादा परेशानीयों का सामना करना पड़ा ,
भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजीयों के नाम
(1)हाजी नज़मूल होदा
(2)हाजी मोo गौहर
(3) हाजी निखत फ़िरदौस
(4) हाजी युसरा
(5) हाजी महबूबा खातून
(6) हाजी रेयाज़
(7) हाजी निखत परवीन

इस अवसर पर बधाई देनें वालों के नाम हैँ
कमरुल होदा,अख्तर, गुलाम रब्बानी,सरफराज़,रौनक़,आसिफ,फारूक मास्टर,डॉक्टर ए वली, परवेज़ आलम, अतिर, नमतुल्ला
जिया उद्दीन, रिज़वान मास्टर,.मनाज़ीर अहसन।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.