मथुरा 24 जून 25*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को एक फर्जी आधार कार्ड सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 23.06.2025 को मु0अ0स0-553/24, धारा-318(4)/338/336(3)/ 340(2) बीएनएस थाना गोवर्धन में वांछित अभियुक्त जाबिर पुत्र सुल्तान निवासी नहेदा थाना बिछौर जिला नूँह मेवात (हरियाणा)उम्र करीब 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मलसराय वाली पुलिया से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*संक्षिप्त विवरण–*
अभियुक्त से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर बाहर जाकर ऐसी जगह पर कैनोपी लगाते हैं, जहां लेबर वाले लोग ज्यादा रहते हैं। वहां नई सिम पर ऑफर की कहकर उनसे उनका अंगूठा लगवाकर उनके नाम से नई सिम एक्टीवेट करा लेते हैं। उन एक्टीवेटेड सिमों को हम लोग 700 रुपये प्रति सिम के हिसाब से ग्राम देवसेरस के अपने साथियो के माध्यम से साइबर क्राइम करने वाले लोगों को बेच देते हैं।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
जाबिर पुत्र सुल्तान निवासी नहेदा थाना बिछौर जिला नूँह मेवात (हरियाणा)उम्र करीब 40 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मलसराय वाली पुलिया से थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । दिनांक 23.06.2025 समय 22.55 बजे ।
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 553/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण–*
एक फर्जी आधार कार्ड
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना गोवर्धन , मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री सोहनवीर सिह थाना गोवर्धन , मथुरा
3. उ0नि0 श्री अरनव सिरोही थाना गोवर्धन , मथुरा
4. है0का0 1263 राघवेन्द्र सिह थाना गोवर्धन , मथुरा
5. है0का0 1435 उपनीश बाबू थाना गोवर्धन , मथुरा
6. का0 2466 विकास भाटी थाना गोवर्धन , मथुरा
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*