मथुरा 23 सितंबर2024*फर्जी ई0डी0 अफसर बनकर डकैती का प्रयास करने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा संवाददाता क्राइम रिपोर्टर बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के द्वारा अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा के निकट निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में थाना गोविन्द नगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 23.09.2024 को फर्जी ई0डी0 अफसर बनकर डकैती का प्रयास करने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह सहरावत पुत्र रमेश कुमार निवासी बी- 22 ग्रेटर कैलाश पार्क-2 थाना चितरंजन पार्क नई दिल्ली मूल पता – म0नं0- 4 सी चिराग थाना मालवीय नगर दिल्ली, उम्र करीब 42 वर्ष को नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया । अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
अभियुक्त देवेन्द्र द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर षडयन्त्र करके दिनांक-30.08.2024 को श्री अश्वनी अग्रवाल पुत्र श्री किशन लाल पता- 108, गोकुलेश भवन राधा आर्चिड थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा के घर पर फर्जी ई0डी0 अधिकारी बनकर फर्जी सर्च वारण्ट दिखाकर तलाशी लेने के बहाने डकैती डालने का प्रयास किया गया था। अभि0 देवेन्द्र उपरोक्त इस षड्यन्त्र में पूर्णतया शामिल है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
देवेन्द्र सिंह शहरावत पुत्र रमेश कुमार निवासी बी- 22 ग्रेटर कैलाश पार्क- 2 थाना चितरंजन पार्क नई दिल्ली मूल पता म0नं0- 4 सी चिराग थाना मालवीनगर दिल्ली (उम्र करीब 42 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
नया बस स्टैण्ड मथुरा के पास से समय करीब 09:50 बजे, दिनांक 23.09.2024
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0- 304/2024, धारा-340(2)/319(2)/309(4)/317(2)/338/336(2)/205/329(4)/61(2)/111(3) बी0एन0एस0 थाना गोविन्दनगर, मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर, थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मसानी थाना गोविन्दनगर, मथुरा
3.उ0नि0 श्री अभय शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी मथुरा मय टीम
4.उ0नि0 श्री गौरव तोमर, थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
5.का0 914 जिमीपाल, थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
6.का0 936 मोहित खान, थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
7.का0 1097 शैलेन्द्र कुमार, थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है