मथुरा 21 नवंबर25* घर से बिना बताये गये नाबालिक बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.11.2025 को समय करीब 10:30 बजे सूचनाकर्ता श्री रनवीर सिंह पुत्र रामवीर निवासी सोंगरवार थाना राया मथुरा ने थाना राया पर आकर सूचना दी कि दिनांक 20.11.2025 को समय करीब 08:00 बजे मेरा नाबालिक बेटा उम्र करीब 16 वर्ष ग्राम सोनई मे अन्जना मैडम के यहाँ ट्यूशन पढने गया जो अभी तक वापस नही आया है । काफी तलाश करने पर भी नही है । सूचनाकर्ता उपरोक्त की सूचना के आधार पर शासन द्वारा अपहर्त/गुमशुदा की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के क्रम उक्त नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु टीमो का गठन कर बच्चे की बरामदगी हेतु रवाना किया गया । गुमशुदा नाबालिक बच्चे को आगरा से सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के सुपुर्द किया गया । परिवारिजनो द्वारा जनपद मथुरा एवं राया पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण—-* सूचनाकर्ता श्री रनवीर सिंह पुत्र रामवीर निवासी सोंगरवार थाना राया मथुरा द्वारा अपने नाबालिक बच्चा उम्र करीब 16 वर्ष पढाई के लिए डांट दिया था जिस कारण बच्चा गुस्सा होकर घर वालों को बिना बताए घर से चला गया था । गुमशुदा नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु टीम का गठन कर गुमशुदा नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु रवाना किया । गठित टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिक बच्चे को आगरा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया ।
*गुमशुदा का नाम व पता—*
नाबालिग बच्चा ।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1153 अमित कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*