मथुरा 16 सितम्बर 2024* *थाना राया पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 16 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,महावन महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभि0/वारण्टी मुम्मन उर्फ झम्मन पुत्र भूरा सिह निवासी भरऊगढ थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष सम्बन्धित मु0सं0-2016/IX/10 मु0अ0स0 512/09 धारा 323/504/506 भादवि0 में दिनांक 16.09.2024 अभियुक्त के मशकन से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा वारण्टी/अभियुक्त का नाम व पता:-*
मुम्मन उर्फ झम्मन पुत्र भूरा सिह निवासी भरऊगढ थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष ।
*वारण्टी/अभियुक्त मुम्मन उर्फ झम्मन की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
वारण्टी/अभियुक्त के मशकन से दिनांक 16.09.2024 समय 11.00 बजे ।
*वारण्टी/अभियुक्त मुम्मन उर्फ झम्मन की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
01.प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
02.उ0नि0 श्री कप्तान सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
03.उ0नि0 श्री राजेश गौतम थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*
नई दिल्ली05जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ05जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*