November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 16 नवंबर 25* घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*

मथुरा 16 नवंबर 25* घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*

मथुरा 16 नवंबर 25* घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना राया पुलिस पुलिस टीम द्वारा थाना राया पर पंजीकृत गुमशुदी गुमशुदगी क्रमांक संख्या-048/2025 से सम्बन्धित गुमशुदा सतीशचन्द्र पुत्र श्री राधेश्याम निवासी ग्राम अन्तनगरिया थाना राया मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष को वृन्दावन से सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के सुपुर्द किया गया । परिवारिजनो द्वारा जनपद मथुरा एवं राया पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण——* दिनांक 14.11.2025 को समय 23:06 बजे वादी द्वारा थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी कि दिनांक 13.11.2025 को समय करीब 15.00 बजे मेरा भाई सतीशचन्द्र पुत्र श्री राधेश्याम निवाली ग्राम अन्तनगरिया थाना राया मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है । काफी तलाशने पर नहीं मिला है । वादी की सूचना के आधार पर गुमशुदगी क्रमांक संख्या -048/2025 दर्ज की गई । गुमशुदा की तलाश हेतु टीम का गठन कर गुमशुदा सतीशचन्द्र उपरोक्त की तलाश हेतु रवाना किया । गठित टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से गुमशुदा सतीशचन्द्र पुत्र श्री राधेश्याम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अन्तनगरिया थाना राया मथुरा को वृन्दावन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया ।

*गुमशुदा का नाम व पता—-*
सतीशचन्द्र पुत्र श्री राधेश्याम नि0 ग्राम अन्तनगरिया थाना राया मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष ।

*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.रवि भूषण शर्मा प्र0नि0 थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अशोक पाल सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
3.है0का0 576 नवल किशोर थाना राया जनपद मथुरा ।

Taza Khabar