मथुरा 16 दिसंबर 25*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध 175 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम) सहित किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 15.12.2025 को समय 23.40 बजे ई रिक्शा परिक्रमा वाली रोड से एक अभियुक्त जमुना प्रसाद पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 58 वर्ष निवासी महल बदनसिंह हाथी दरवाजा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को मय अवैध नशीले पाउडर एल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
जमुना प्रसाद पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 58 वर्ष निवासी महल बदनसिंह हाथी दरवाजा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
स्थान- ई रिक्शा परिक्रमा वाली रोड थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, दिनांक 15.12.2025 को समय 23.40 बजे ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी-
175 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम)
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 646/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 मोहनलाल थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 गौरव शर्मा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.का0 2161 राहुल कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*