मथुरा 15 जुलाई* गाँव भरतीया तहसील छाता में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जनसभा का आयोजन किया गया।
संवाददाता – मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 15 जुलाई* गाँव भरतीया तहसील छाता में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें मथुरा जिले की भीम आर्मी टीम मुख्य रूप से मौजूद रही सभा में ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज़्यादा संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जोड़ना रहा सभा के उपरांत मथुरा ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप सागर द्वारा ग्रामीणों को भीम आर्मी संगठन जो जोड़ा गया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज़, महिला सम्मान और दबे कुचले, गरीब, बेसहाय, लोगों की मदद का भरोषा दिलाया।
सभा में मौजूद रहे:-
ज़िला संयोजक एडवोकेट दिलीप सागर ।
पूर्व आगरा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार ।
जिला महासचिव महेंद्र सिंह ।
जिला कोषाध्यक्ष जगमोहन निषाद ।
छाता तहसील महासचिव ललित कर्दम ।
छाता तहसील संगठन मंत्री गुड्डू ।
अजय कर्दम, ज़िला सहसंयोजक ।
ग्राम संयोजक उमेश कुमार ।
ग्राम सहसंयोजक चुन्नीलाल।
ग्राम सदस्य रिंकू , रमाकांत, आकाश कुमार ।
ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ।
सुरेन्द्र पाल ग्राम सदस्य ।
ग्राम सदस्य नीरज ।
ग्राम सदश्य जीतेश, सोनू सत्यप्रकाश तथा
छाता तहसील संयोजक सुनील कुमार

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है