मथुरा 08 सितम्बर 2024* समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया, मथुरा पहुंचे आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव।
मथुरा !जनपद में गोवर्धन रोड़ खण्डेलवाल सेवा सदन में सांसद बनने के बाद प्रथम बार पधारे आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ! महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भाईया ने अंगवस्त्र उडाकर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया ओर कहा समाजवादी पार्टी को मजबूत बना कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करे ! संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने पटका और माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान कृष्ण की छवि भेंट की गई कार्यक्रम में सहभागिता करने पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मन मुटाव को भुला कर एक जुट हो जाएं जनता समाजवादी पार्टी और अपने नेता अखिलेश यादव के साथ खड़ी है आगे धर्मेंद यादव कहते है की उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की कुरीतियों से परेशान हो गई है लोकसभा चुनाव के आए परिणामों ने यह तय कर दिया 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जो परिणाम आएंगे उसमें समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी उत्तर प्रदेश की जनता अब अखिलेश यादव के साथ खड़ी है अखिलेश यादव द्वारा गोरखपुर में बुलडोजर चलाने के दिए बयान पर सांसद रवि किशन द्वारा जगह पूछने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा जब सरकार आएगी तब बता देंगे अभी से बता देंगे तो वह कागज तैयार कर लेंगे !कार्यक्रम में रितु गोयल, महेश शर्मा, वीरेंद्र यादव, राघवेंद्र ठाकुर,किशोर सिंह,मनोज गोपाल,नीतू चौधरी,दीपक यादव ,अंकित ,इमरान अब्बास ,राजेश लोधी देवकीनंदन कश्यप ,भगवती चतुर्वेदी ,रेणु यादव ,राजू पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।