*खबर विशेष*
मऊ10दिसम्बर2022*लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता पद पर हुए चयन से जनपद वासियों में खुशी की लहर*
*जनपद ..मऊ के ग्राम …कन्यारीपुर निवासी असीम यादव का लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता पद पर हुए चयन से जनपद वासियों में खुशी की लहर* …….
*आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ के पूर्व रजिस्ट्रार डॉक्टर लालबिहारी यादव एवम पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी लखनऊ डॉक्टर गीता यादव के सुपुत्र हैं असीम यादव*
*कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती …. कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती* …….
कहा गया है ….
*कुछ ऐसे सिलसिले भी चले जिंदगी के साथ , कड़ियां मिली जो उनकी तो जंजीर बन गए* ……
*जी हां!* कामयाबी का परचम लहराया है जनपद …. मऊ के कोपागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम ….कन्यारीपुर निवासी *असीम यादव* ने *लोक सेवा आयोग प्रयागराज* द्वारा पी डब्लू डी अभियंता के लिए आयोजित परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने ग्राम ….कन्यारीपुर ( कोपागंज ) और जनपद मऊ का नाम रोशन किया है बल्कि यह सिद्ध कर दिया है की परिश्रम और लगन से बड़ी से बड़ी सफलता पाई जा सकती है।
बताते चलें की *असीम यादव* के पिता *डॉक्टर लालबिहारी यादव* आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ के पूर्व रजिस्ट्रार पद से जहां सेवानिवृत्त हैं वही *असीम यादव की माता डॉक्टर गीता यादव* क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी लखनऊ रही हैं।
*”पूर्वी संसार”* से बातचीत में *असीम यादव* ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने *पिता डॉक्टर लालबिहारी यादव, मां डॉक्टर गीता यादव बहन डॉक्टर रूपाली यादव ,बहनोई श्री अभिलाष यादव ( असिस्टेंट कमिश्नर जी एस टी उत्तर प्रदेश सरकार ) उनके छोटे भाई अभिषेक यादव ट्रेजरी ऑफिसर , अतुल यादव अपर जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार एवम गुरुजनों को दिया*। *असीम* ने कहा मेहनत और लगन के बावजूद भी बड़ों का स्नेह एवम उनका आशीर्वाद महत्वपूर्ण होता है।
गौरतलब है की *असीम यादव की प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन इंग्लिश कॉलेज आजमगढ़ तथा हाई स्कूल एवम इंटरमीडिएट की शिक्षा सिटी मांटेसरी कॉलेज लखनऊ से हुई । असीम* ने बी टेक की परीक्षा लुधियाना गवर्नमेंट कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी से किया ।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*