April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर13मार्च24* श्रीकृष्ण भगवान का जन्म पापियों का नाश करने के लिए हुआ है और झूठ से बड़ा कोई पाप नही होता है।

मऊरानीपुर13मार्च24* श्रीकृष्ण भगवान का जन्म पापियों का नाश करने के लिए हुआ है और झूठ से बड़ा कोई पाप नही होता है।

मऊरानीपुर13मार्च24* श्रीकृष्ण भगवान का जन्म पापियों का नाश करने के लिए हुआ है और झूठ से बड़ा कोई पाप नही होता है।

यह उद्गार ग्राम घाटकोटरा स्थित नरसिंह मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य अरुण कृष्ण रावत धायपुरा ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अनन्त योगेश्वर है कलयुग में योग, युक्त, व्यक्ति ही सुखी जीवन जी सकता है जबकि भोगी व्यक्ति सदैव रोगों से घिरा रहता है। इससे पहले पुराण वक्ता ने आकाश गंगा से धार्मिक भजनों के माध्यम से धर्म की बारिश कराये हुए भगवान का जन्म कराया जिसमें सैकड़ों भक्तगण मग्न मुग्ध होकर नाचने गाते हुए पूरे पंडाल में नृत्य कर महिलाओं, पुरुषों के बीच कथा यजमान सीता शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी श्रोताओ के साथ श्रीकृष्ण का स्वरुप करे बालक के साथ जमकर नाचे गाते हुए एक दूसरे को श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की बधाईया दी। इस दौरान सैकड़ों भक्तो ने जन्मोत्सव की सुंदर कथा को श्रवण किया। पुराण पारीक्षत ने आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। कथा में हरनारायण दीक्षित, कृपाल सिंह, हरपाल सिंह, दिनेश सिंह, राजीव दीक्षित, गजेन्द्र सिंह सिकरवार, सुरेन्द्र सिंह परिहार, वीरेंद्र सिंह गौर, अजय सिंह, कल्लू राजा, श्रृंगार सिंह भदौरिया, उत्तम सिंह भदौरिया, हिमांशु सिंह, पहलाद सिंह गौर, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । मंगलवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। जिससे रोजेदारों ने सुबह पांच बजे से होने वाली बिजली की कटौती बंद करके के अलावा गांवों की साफ-सफाई कराये जाने की मांग की है।

About The Author

Taza Khabar