[6/11, 07:27] Surendra Dwivedi Mauranipur: मऊरानीपुर । ग्राम पंचमपुरा में 47 वर्षीय अधेड़ किसान की कूलर के करेंट से मौत हो गई। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचमपुरा निवासी लल्लूराम पटेल का 47 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र पटेल गुरुवार रात्रि में कूलर चालू करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से अचेत हो गया। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले गए। जहां पर चिकित्सक ने किसान राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव विच्छेदन के लिए भेज दिया। मृतक किसान की तीन संतानें है जिसमें दो लड़कीयां तथा एक पुत्र है।
[6/11, 07:28] Surendra Dwivedi Mauranipur: मऊरानीपुर। भारतीय स्टेट बैंक मऊरानीपुर की शाखा के आधीन बैकिंग ग्राहक केंद्र के संचालक विवेक सिंह परमार बुखारा द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र को जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार एवं झांसी महापौर रामतीर्थ सिंगल ने संयुक्त रूप से सीएससी संचालन विवेक सिंह परमार को आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें सीएससी केन्द्र के प्रभारी द्वारा क्षेत्र के अलावा लखनऊ मंडल में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रथम स्थान प्राप्त मिला। बुखारा गांव का नाम रोशन करने पर क्षेत्रवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।
मऊरानीपुर । मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर चुरारा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा, शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं सेक्टर संयोजक प्रेमनारायण तिवारी, जगतराज रिछारिया, जागेश्वर मिश्रा, राहुल तिवारी, लखनलाल कुशवाहा आदि ने ग्राम ढ़करवारा के लाभार्थियों के यहां घर घर जाकर संपर्क करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारियां दी।
मऊरानीपुर । ग्राम देवरीघाट के पंचायत भवन में प्रधान बलराम अहिरवार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सोशल आडिट किया गया। जिसमें कृषि विभाग मऊरानीपुर से आये बीटीएम हनुमत सिंह रैकवार ने ग्राम देवरीघाट के 180 एवं पुरवा के 169 किसानों के नाम से मिल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सूची पढ़कर सुनाई गई। जिसमें उन्होंने बताया कि पति पत्नी दोनों में से एक अपात्र होगा, मृतक हुए किसानों के नाम सूची से हटाए जाएंगे तथा कुछ के नाम खेती की जमीन नही है। जिससे ढेड़ दर्जन किसान सोशल आडिट के दौरान अपात्र पाए गए। इस दौरान हल्का लेखपाल रामपाल राही, मान सिंह , इंद्रजीत सिंह राना, हरपाल सिंह, राहुल सिंह सोलंकी, छत्रपाल सिंह राठौर, जबर प्रसाद चढार, सुरेशचंद्र श्रीवास, मुमताज, अकबर अली, गजेंद्र श्रीवास, तेजराम आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा के वार्ड नंबर दो में कुछ झगड़ालू किस्म के लोग बीच रास्ते में अपनी मनमानी करते हुए जबरन आपे, ट्रेक्टर, मारुति आदि वाहन रख लेते है। जिससे अन्य मुहल्लेवासियों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है इसी प्रकार अन्य मुहल्लों का भी हाल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।