मऊरानीपुर01अगस्त*शिवमन्दिर पर रामचरितमानस पाठ जारी
मऊरानीपुर (झांसी)। 02 अगस्त। श्रावण मास के चलते क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें ग्राम भंड़रा में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महा मृतुन्युंजय जाप का सोमवार को पूजन, हवन एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। इस दौरान पंडित अरुण कृष्ण रावत धायपुरा, भगवत प्रसाद शास्त्री, ओमप्रकाश पटेल बाबूजी, मान सिंह पटेल, करन सिंह पटेल, नरेश पटेल, हरगोविंद पटेल, चंद्रभान पटेल, लक्ष्मी परिहार, बब्लू पटेल, गजेंद्र पटेल, हरीओम पटेल, विजय पटेल, देवेन्द्र पटेल मौजौद रहे। इसी प्रकार ग्राम देवरीघाट में आचार्य धर्मजीत रावत, नरेश कुमार रावत, शंभूनाथ शास्त्री, रोहित कृष्ण रावत, भानप्रताप सिंह, ओमकार सिंह, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह, लक्ष्मण सिंह, कोकसिंह, राजसिंह, हरपाल सिंह, बहादुर सिंह, सुखपाल सिंह, अमर सिंह, आयुष सिंह मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें