मऊरानीपुर। 23 सितंबर 2024 एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
झांसी। रानीपुर– मेला जलविहार महोत्सव में एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य नाटक गीतों के माध्यम से जलवा बिखेरा। बच्चों के कार्यक्रम देखने के लिए अभिभावक व बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है। नगर पंचायत अध्यक्ष मीना अयोध्या प्रसाद खरका एवं पार्षदों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है एवं मनोबल बढ़ता है। नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने फिल्मी गीत गानो एवं नाटक के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में श्री महावीर जैन इंटर कॉलेज, रैमफोर्ड स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, लिटिल एंजिल स्कूल, आदि के छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में छात्रा रिया गुप्ता ने “देवा हो देवा गणपति देवा” गीत व तू राधा में तेरा श्याम” गीत व सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा ।लिटिल एंजिल स्कूल की छात्रा प्रिया ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में सजकर सुंदर नृत्य किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमेन प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद खरका, नितिन कुशवाहा, मणीन्द्र राय, गोल्डी रतमेले, वीणा सिरधर, प्रवीण, राकेश कुशवाहा, पूर्व पार्षद मुकेश गुप्ता, रमेश सिरौठिया, आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर
पंजाब21दिसम्बर24*वार्ड नं. 22 में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए चुनाव, दिव्यांगों ने बूथ पर पहुंच कर किया मतदान
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी