October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भोपाल26सितम्बर24*MP के कई शहरों में श्रमिकों के लिए बनेंगे 16 रैन-बसेरे, सस्ती दरों में मिलेगा खाना*

भोपाल26सितम्बर24*MP के कई शहरों में श्रमिकों के लिए बनेंगे 16 रैन-बसेरे, सस्ती दरों में मिलेगा खाना*

भोपाल26सितम्बर24*MP के कई शहरों में श्रमिकों के लिए बनेंगे 16 रैन-बसेरे, सस्ती दरों में मिलेगा खाना*

भोपाल। शहारों में आने वाले श्रमिकों के लिए मध्य प्रदेश में 16 माडल रैन बसेरे बनाए जाएंगे। प्रत्येक रैन बसेरा 100 बिस्तर की क्षमता का होगा। ये भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, रतलाम, सागर, रीवा, सिंगरौली, सतना, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, मुरैना और ग्वालियर में बनेंगे। इनमें निशुल्क या रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवाई जाएगी। प्रदेश में नगर निगमों के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 121 आश्रय स्थल संचालित हैं। नगरीय निकायों ही इनका प्रबंधन करते हैं। सभी 16 नगर निगम क्षेत्रों में माडल रैन-बसेरों के निर्माण के लिए श्रम विभाग ने 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इनका संचालन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति नगर निगम द्वारा किया जाएगा।