December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर30सितम्बर24*भागलपुर महोत्सव दिसंबर में आयोजित,इस वर्ष संयोजक संतोष कुमार बनाए गए

भागलपुर30सितम्बर24*भागलपुर महोत्सव दिसंबर में आयोजित,इस वर्ष संयोजक संतोष कुमार बनाए गए

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर30सितम्बर24*भागलपुर महोत्सव दिसंबर में आयोजित,इस वर्ष संयोजक संतोष कुमार बनाए गए

पूर्वी बिहार का सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक समारोह “भागलपुर महोत्सव “इस वर्ष दिसंबर माह में होंगे l इसके लिए संतोष कुमार को संयोजक बनाया गया l
नागरिक विकास समिति की मासिक बैठक सैंडिश कंपाउंड में मोo जियाउर रहमान की अध्यक्षता में हुई lजिसमें उपरोक्त निर्णय लिया गया l
उल्लेखनीय है कि कोविड काल के पूर्व लगभग दो दशक से भागलपुर महोत्सव का आयोजन होता रहा है l जिसमें कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकार भाग लेते रहे हैं l
बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि दिसंबर में आयोजित होने वाले भागलपुर महोत्सव की तिथि एवं स्थान की घोषणा का निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा l इस बार महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सारी तैयारी की जा रही है l विचार विमर्श में सचिव सतनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव ,नरेश शाह, डॉo संजय निराला , कृष्णा साह, प्रोo इजाज अलि रोज ,जिमी क्वाड्रेस ,डॉo के एस अर्चना ,नीरज जायसवाल ,रत्ना गुप्ता ,नीरा दयाल ,पूजा बचीयाणी, संतोष कुमार, सरदार हरविंदर सिंह, महताब आलम, रेखा, तरुण सिन्हा, मनोज सिंह ,अमित कुमार, रमेंद्र ज्योति शंकर, पंकज सिंह ,जितेंद्र घोष, प्रोo मनोज कुमार, फरहत जबी बानो ,हरदीप कौर, डाoरुबी हेंब्रम , सुमन कुमारी ,रजनीश कुमार, विनोद पंडित, एम डी जेनी, मोo उर्फी, इम्तियाज अहमद ,महताब आलम, विनोद ढनढननिया ,शंभू झुनझुनवाला, अभिषेक कुमार, प्रशांत राय, नितेश नंदा ,विजय घोष ,निरंजन कुमार, सर्वेंद्र सिन्हा ,कौशल किशोर ठाकुर ,मोo जियाउर रहमान एवं रजनीश कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया l
संस्था ने अगले मार्च 25 तक का अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन करने का रोड मैप तैयार किया है lधन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक सचिव श्री नरेश साह ने किया lराष्ट्रगान से सभा समाप्त हुईl

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.