भागलपुर30जून2023*सामूहिक विवाह सफल होने पर जिला प्रशासन का किया धन्यवाद- विकास माली सचिव।
भागलपुर: 28 जून 2023 दिन बुधवार को कन्या विवाह & विकास सोसाइटी द्वारा भागलपुर जिले के बरारी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में कुल 51 असहाय कन्याओं जिसमें 41 हिंदू रिवाज से और 10 मुस्लिम रिवाज से सामूहिक विवाह का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इसको लेकर शुक्रवार को सचिव विकास माली ने एक प्रेस वार्ता कर जिलाप्रशासन ,मीडिया बंधुओं, एवं पोलटेक्निक कॉलेज वाले को अपनी संस्था की और से हार्दिक बधाई देता हूं व नमन करता हु,जिन्होंने मुझे काफी सहयोग किया । साथ ही विकास माली ने कहा भागलपुर में मुझे इतना सम्मान मिला कि मैं कभी भूल नही सकता। अगली बार इससे भी बढ़िया करने का प्रयास करूंगा ।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….