https://youtu.be/1fARxr8Hm14?si=oG_9vxXvqNm5PqpQ
भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता (यूपी आज तक)
भागलपुर29सितम्बर2023*यूपीआजतक पर देखे , 6 साल की उम्र में बने राहुल अनु भोजपुरी युवा सिंगर।
भागलपुर के युवा सिंगर राहुल अनु छोटी सी उम्र से लोकल में स्टेज शो मैं भाग लेते हुए आज इतने अच्छे सिंगर के रूप में जाने पहचाने जाते हैं जो की भागलपुर बिहार में काजी चक मोहल्ले कलिया रहमानपुर के निवासी हैं उनके पापा मनोज प्रसाद गुप्ता उनकी मम्मी बबीता देवी और दादी गीता देवी के सहयोग से छोटे-मोटे स्टेज पर भाग लेते रहते थे आज अपनी मेहनत से वह 2019 से अपना यूट्यूब चैनल राहुल अनु सिंगर के नाम से लॉन्च किया और ग्रुप नाम राहुल अनु नाइट शो भागलपुर के नाम से शुरू किया यह 6 साल की उम्र से स्टेज पर गाने गाते थे बहुत सारे स्टार के साथ स्टेज प्रोग्राम भी किया और 450 सौ एल्बम सॉन्ग इनका गया है बहुत ही कम उम्र के उभरते हुए सिंगर इनका गाने का लहजा और संगीत का लहजा और और ताल का मिलान इतना ही मनमोहक है की जो इनका गाना सुनेगा तो वह तारीफ ही करेगा। इनका मोबाइल नंबर 620 389 9363 है। आज राहुल अनु ने मीडिया को अपने संगीत और स्वर दोनों को सुनते हुए चैनल के दशकों से अपील करते हुए इन्होंने कहा कि मैं आप लोग का बच्चा हूं आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला