May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर30सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर30सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[30/09, 7:03 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: उत्तर प्रदेश-

CM योगी का ऐलान-

उत्तर प्रदेश में होगा ‘आयुष बोर्ड’ का गठन-CM

आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी सिद्धा, प्राकृतिक चिकित्सा और योग पद्धति के संस्थानों के विनियमन और चिकित्सकों के पंजीयन के लिए गठित होगा नवीन बोर्ड..

हेल्थ टूरिज्म के नए केंद्र के रूप में उभर रहा उत्तर प्रदेश-CM

आयुष बोर्ड का मुखिया महानिदेशक होगा, जबकि आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी तथा योग, नैचुरोपैथी व सिद्धा पद्धतियों के लिए होंगे अलग-अलग निदेशक-CM

 

स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) का यथाशीघ्र हो गठन-CM

तीन महीने के अंदर प्रस्तुत करें एससीआरडीए की कार्ययोजना-CM

लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी जनपद होंगे एससीआरडीए में शामिल-CM

राजधानी लखनऊ में बनाएं एससीआरडीए का मुख्यालय, बाकी जनपदों में खोलें रीजनल ऑफिस-CM

आगामी सौ साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाएं-CM

अमृत योजना के अंतर्गत 59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शासन के अनुमोदानार्थ 30 सितंबर तक भेज दें !!
[30/09, 7:03 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ – 1 अक्टूबर रविवार के दिन खुलेंगे सभी विद्यालय।

सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

एक घंटे श्रमदान कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

बच्चे व स्कूल शिक्षक विद्यालयों में साफ सफाई करेंगे।।
[30/09, 7:03 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: इस समय डेंगू का प्रकोप काफी हद तक बढ़ा हुआ है, बारिश के बाद मौसम परिवर्तन के कारन बहुत सी बीमारियां फैलती हैं उन्ही में से एक है डेंगू बुखार

खतरनाक ड़ेंगू के निम्न लक्षणों पर ध्यान दे,
1. बाथरूम जाते समय आँखों के आगे अंधेरा होने,
2.बार बार उल्टी होना,
3.पेट दर्द
4.अत्यधिक कमजोरी महसूस होना,
5.खड़े होने चलने में दिक्कत होना इत्यादि,
6.यूरिन कम होना
इन संकेतों को नद्रन्दाज न करे, तुरंत चिकित्सक से सलाह ले

डेंगू रोग से पीड़ित मरीज के प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं

▪️ प्लेटलेट्स क्या है ?

यह रक्त का एक भाग है जो खून का थक्का बनाने में सहायक हैं। कोई चोट लगने पर होने वाले रक्तस्त्राव को ये रोकती हैं। शरीर में इनकी पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। शरीर में इनकी संख्या बहुत कम होने पर मौत भी हो सकती है।

▪️ कितनी प्लेटलेट्स होनी चाहिए ?

स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में डेढ़ से चार लाख प्लेटलेट्स होती हैं। किसी कारण से यदि ये 50 हजार से कम हो जाएं तो चिंता की बात नहीं। लेकिन इससे भी कम होने पर रक्तस्त्राव होता है। यदि 10-20 हजार की संख्या रहे तो यह स्थिति इमरजेंसी की है।

▪️ किन रोगों में इनकी संख्या कम हो जाती हैं ?

डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस, टायफॉइड जैसे रोगों में और दर्दनिवारक दवाएं नियमित लेने से भी ये घटने लगती हैं।

▪️ इस स्थिति में क्या करना चाहिए ?

अस्पताल में भर्ती कर रोगी से मिलते ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति के रक्त से जरूरत अनुसार प्लेटलेट्स निकालकर उसे चढ़ाते हैं।

▪️ प्लेटलेट्स कम होने का मतलब ?
प्लेटलेट्स छोटी रक्त कोशिकाएं होती हैं, जो खासतौर पर बोनमैरो में पाई जाती हैं। प्लेटलेट्स की कमी इस बात की निशानी है कि खून में बीमारियों से लड़ने की ताकत कम हो रही है। प्लेटलेट्स कम होने की इस स्थिति को थ्रोम्बोसाइटोपेनिया कहा जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति में सामान्य प्लेटलेट काउंट 150 हजार से 450 हजार प्रति माइक्रोलीटर होता है। जब यह काउंट 150 हजार प्रति माइक्रोलीटर से नीचे चला जाये तो इसे लो प्लेटलेट माना जाता है।

कुछ दवाओं के सेवन, आनुवंशिक रोगों, कुछ प्रकार के कैंसर, कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट व बुखार जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के होने पर भी ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है।

▪️ एंटीऑक्सीडेंट वाला चुकंदर
प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को तरह-तरह से अपने खाने में शामिल कीजिए। फिर चाहे उसकी सब्जी बनाइए या जूस पीजिए।

▪️ नियमित खाएं आंवला
आंवले को प्लेटलेट्स बढ़ाने के बेहद पुराने उपचारों में गिना जाता है। डॉ. भारती के अनुसार, ‘यह आयुर्वेदिक उपचार है। आंवले में मौजूद विटामिन-सी शरीर में प्लेटलेट्स का उत्पादन तो बढ़ाता ही है, इससे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है। पर हां, इसका नियमित सेवन करना बेहद जरूरी है। नियमित रूप से हर सुबह खाली पेट 3 से 4 आंवला खाएं। आंवला इस तरह से नहीं खा पा रही हैं तो दो चम्मच आंवले के जूस में शहद मिलाकर पिएं। इससे भी प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

▪️ इन्हें भी अपनाएं
प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को पका कर खाने की जगह कच्चा ही खाएं।
कीवी भी प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करती है।
गाजर का नियमित सेवन करें।
इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स प्लेटलेट्स बढ़ाने में बेहद मददगार होते हैं।
नारियल पानी में यह दोनों ही तत्व प्रचुर मात्रा में होता है।
बकरी का दूध भी प्लेटलेट्स बढ़ाता है।

इसके अलावा डॉक्टर के परामर्श से दवाई सबसे पहले ले बाजार में प्लेट्स बढ़ाने में सहायक दवाईयां उपलब्ध हैं।

▪️ पपीते के पत्तों का फायदा : – पपीते के पत्ते का जूस पीने के फायदे

1. डेंगू में बहुत ज़्यादा फायदेमंद :- डेंगू से लड़ने में पपीते की पत्तिया बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद मानी जाती हैं। यह ब्लड में तेज़ी के साथ गिर रहे प्लेट्स को फिर से बढ़ाने, खून के थक्के जमने को रोकते हैं। लिवर को डैमेज होने से बचाते हैं, क्योंकि डेंगू वाइरस की वजह से इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए पपीते के पत्तो का रस डेंगू के इलाज के लिए कारगर माना जाता हैं।

2. भूख बढ़ाता हैं :- अगर आपको भूख ना लगने की परेशानी हो गयी हो तो पपीते के पत्ते की चाय बना कर पिए, इससे आपकी खोई हुई भूख दुबारा से वापिस लौट आती हैं।

3. शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाए :- इन चमत्कारी पत्तियो में शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं। इन पत्तियो में सर्दी-जुकाम से लड़ने की क्षमता होती हैं। यह ब्लड में वाइट सेल्स और प्लेट्स को बढ़ाने करने में सहायता करते हैं।

4. ब्लड प्लेट्स बढ़ाने में कारगर :- पपीते के पत्तो का जूस पीने से खून में प्लेट्स की कमी को पूरा किया जा सकता हैं। इस चमत्कारी पत्तो में खून में ब्लड प्लेट्स को बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं। इसके लिए पपीते के पत्तो का रस रोजाना 2 चम्मच कुछ दिनों तक पीना चाहिए।

5. पीरियड्स के दर्द में राहत दिलाए :- पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए एक काढ़ा बनाए जिसमे 1 पपीते की पत्ती को इमली, नमक और 1 ग्लास पानी के साथ मिक्स करे। फिर इसे उबाले और काढ़ा बना कर ठंडा करके पिए। इससे आपको पीरियड के दर्द से काफ़ी आराम मिलेगा।

6. पिंपल्स ख़त्म करे :- अगर आप पिंपल्स की प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो पपीते की सुखी पत्तियो को लेकर पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना ले। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सूखा ले और फिर पानी से चेहरे को धो ले। इससे कुछ ही दीनो में आपके पिंपल्स दूर हो जाएँगे।

7. कैंसर होने से बचाए :- पपीते के पत्तो में कैंसर को रोकने वाले तत्व होते हैं। यह इम्यूनिटी को बढ़ाता हैं और सर्वाइकल कॅन्सर, ब्रेस्ट ब्रेस्ट, लिवर कैंसर, फेफड़ो के कैंसर होने से रोकने में मदद करता हैं।

8. मलेरिया में भी लाभकारी :- पपीते के पत्ते मलेरिया से भी लड़ने में क्षक्ष्म होते हैं। पपीते के पत्तियो का रस मलेरिया को बढ़ने से रोकता हैं। मलेरिया और डेंगू दोनो ही मच्छरों के काटने से होता हैं। पपीते के पत्ते का जूस दोनो रोगो में बहुत ही फायदेमंद होता हैं।

9. परिजीवियो को ख़त्म करे :- पपीते की पत्तियो में 50 एक्टिव सामग्री होती हैं जो की बैक्टीरिया, फंगस, परजीवी, वाइरस और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती हैं।
[30/09, 7:03 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकतें देखिए। कैसे महिला नेत्री असहज हो रही है लेकिन ये महानुभाव घटिया हरकत करने में लगे हुए हैं। शर्म नहीं आती होगी ऐसे लोगों को।
[30/09, 7:03 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: ललितपुर में हैंडपंप लगाकर निकाली जाती कच्ची शराब, जमीन में दफन है कई हजार लीटर अवैध कच्ची शराब, बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का होता है कारोबार, आबकारी विभाग ने 220 लीटर अवैध शराब बरामद की, 2 अभियुक्तों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, सदर कोतवाली क्षेत्र कबूतर डेरा घटवार का मामला.

#Lalitpur
[30/09, 7:03 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *उत्तर प्रदेश*

*IAS दुर्गा शंकर मिश्रा मुख्य सचिव ने 75 IAS अफ़सरो को जिलो में नोडल_अफ़सर बनाकर भेजा*

देश 1 अक्टूबर को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश नगर विकास ने भी UP के 75 जिलों में विशेष सफाई अभियान चलाया है जिसके तहत 75 जिलों में IAS अफ़सरो को तैनात किया गया है जिन्हें 30 सितंबर को जिलों में जाने का निर्देश हुआ है…जो स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में 1 और 2 अक्टूबर को अपना विशेष योगदान देने

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.