भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर28सितम्बर24*सोशल मीडिया पर भागवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
भागलपुर बिहार में दिनांक-27.09.24 को सोशल मीडिया के माध्यम से भागलपुर पुलिस को nadir.huassin नामक इंस्टाग्राम आई०डी० का स्क्रीन शॉट प्राप्त हुआ। जिसमें भागवान श्रीराम के बारे में आपत्तिजनक / अभद्र टिप्पणी की गई है। उक्त स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है।इस मामले का वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार ईशाकचक थाना द्वारा सत्यापन किया गया।सत्यापन में पाया गया कि ईशाकचक थाना के बरहपुरा का रहने वाला नादिर हुसैन nadir.huassin नामक इंस्टाग्राम आई०डी० का इस्तेताल करता था जो अपने मोबाईल से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम एवं फेसबुक) का सभी अकाउंट / आई०डी० डीलिट कर दिया है। जिसका साक्ष्य जिमेल पर उपलब्ध है।
इस मामले में ईशाकचक थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।सत्यापन उपरांत उक्त युवक को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा मोबाईल को जब्त किया गया। युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात स्वीकार की।बरामदगी: मोबाईल,गिरफ्तारी विवरणी :- सैयद नादिर हुसैन, पे०-साकिर हुसैन, सा०-बरहपुरा, थाना-ईशाकचक, जिला-भागलपुर।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,