July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26अगस्त24*जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाल कर भागवत का आयोजन।

भागलपुर26अगस्त24*जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाल कर भागवत का आयोजन।

भागलपुर बिहार शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

 

भागलपुर26अगस्त24*जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाल कर भागवत का आयोजन।

 

भागलपुर बिहार में आज दिनांक 26.8.2024 से 19 /08/2024 तक भागवत कथा का आयोजन रखा गया है, जिसके लिए आज 251 कलश की शोभा यात्रा निकाली गई जो की हुसैनाबाद से गुड़हट्टा चौक ,लोहिया पुल ,स्टेशन चौक, वैरायटी चौक खलीफा बाग चौक ,होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर के गंगा घाट पहुंची और फिर वापसी बुढ़ानाथ से जल भरकर कलश में आदमपुर चौक होते हुए घंटाघर भगत सिंह चौक, कोयला डिपो लोहिया पुल होते हुए अम्बई रोड हुसैनाबाद पहुंची, श्री श्री 108 प्राचीन राधा कृष्ण ठाकुरवादी प्रबंध समितिअम्बई रोड भागलपुर के अध्यक्ष अरविंद शर्मा सचिव पिंटू यादव संरक्षक पवन गुप्ता, संजय झा एवं काली पूजा महासमिति दक्षिणी क्षेत्र के श्याम कुमार मंडल इत्यादि लोग शामिल थे बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई और भागवत कथा का आयोजन 26 अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024 तक रखा गया है जिसका समय संध्या 5:00 बजे शाम शिवरात्रि 9:00 बजे तक होगा कथावाचक बनारस से आए हुए हैं और उनके साथ एक बालक भी 15 वर्ष के कथावाचक आए हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.