भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर23सितम्बर24*आईमैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा0लि0 का2साल पूरा और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार
आज भागलपुर में कंपनी का नाम आईमैक्स पाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ,हमारी कंपनी एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है साथ ही साथ- सारे कंपनी का न्यू तरह का इन्वेस्टमेंट भी प्रोवाइड करती है
जैसे की सारे कंपनी का म्यूचुअल फंड और सारे कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और मोटर इंश्योरेंस साथ ही साथ स्टोक मार्कर का वी काम होता है। आज ऑफिस में हुआ पूजन और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार ने कहा प्रेस वार्ता के समय की हमारी कंपनी निशुल्क सेवा करती है जिनका भी किसी भी कंपनी में पैसा फसा हो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारी कंपनी उनको निशुल्क सेवा प्रदान करेगी आज नया पदभार ग्रहण करने में ऑफिस के स्टाफ स्टाफ के द्वारा उनको सम्मानित बुके देकर किया गया।यदि आपका किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट फसा हुआ है तो हमारी कंपनी ये सारे काम को फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करती है।सिंटू कुमार है संपर्क नंबर 8292526636 इस नंबर पर किसी भी तरीके का परेशानी हो तो संपर्क कर सकते हैं।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*ग्राम घनश्याम नगर उर्फ हसनपुर में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*