May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18अप्रैल2* हनुमान मंदिर से संकीर्तन और राम विवाह का आयोजन और निकली कलश यात्रा।

भागलपुर18अप्रैल2* हनुमान मंदिर से संकीर्तन और राम विवाह का आयोजन और निकली कलश यात्रा।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर18अप्रैल2* हनुमान मंदिर से संकीर्तन और राम विवाह का आयोजन और निकली कलश यात्रा।

भागलपुर में आज नवटोलिया शाहजंगी में शंकराचार्य 2024 अखंड कीर्तन के अवसर पर हनुमान मंदिर से निकाली गई 208 कलश की कलश यात्रा। जॉकी हरिजन टोला में बजरंगबली स्थान में राम नाम का कीर्तन किया जा रहा है और यह कलश यात्रा सालेपुर बेलनाथ मंदिर के तालाब से जल भर कर वापस हनुमान मंदिर मैं बजरंगबली के स्थान में राम नाम का कीर्तन किया जा रहा है और साथ में 18/ 4/24 को राम विवाह का भी आयोजन किया जाएगा के अध्यक्ष पप्पू कुमार दास, कोषाध्यक्ष प्रकाश दास, मेंबर अध्यक्ष संजीव यादव ,अनिल दास ,दीपक कुमार दीवाना ,मेंबर सदस्य मुकेश कुमार ,बलराम कुमार ,मिथुन कुमार दास, महात्मा ,प्रेम कुमार भारती ,रंजीत मंडल इत्यादि लोग समाज के सम्मिलित थे। जिसमें 208 कलर्स को जल भरने के लिए नंगे पांव सर पर लेकर महिलाएं निकली और अखंड कीर्तन करने के लिए आ रहे हैं लैलख कुर्पट से शिवानंद जी महत के द्वारा किया जाएगा। जिसमें भागलपुर के जाने पहचाने समाजसेवी संजीव सुमन भी शामिल थे। यह दो दिवसीय कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल भी रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया था।

About The Author

Taza Khabar