May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नोयडा18अप्रैल24*यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की भरमार है नोएडा में , जिसकी वजह से नशे के सौदागरों के लिए ये जगह जन्नत है।

नोयडा18अप्रैल24*यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की भरमार है नोएडा में , जिसकी वजह से नशे के सौदागरों के लिए ये जगह जन्नत है।

नोयडा18अप्रैल24*यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की भरमार है नोएडा में , जिसकी वजह से नशे के सौदागरों के लिए ये जगह जन्नत है।

युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की ये घिनौनी साज़िश है। भारत विश्व का सबसे युवा देश है और ये नौजवान ही इसका “डिवीडेंड” हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की भरमार है #नोएडा में जिसकी वजह से नशे के सौदागरों के लिए ये जगह जन्नत है।

लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए 200 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। अभिभावकों को भी सजग रहने की ज़रूरत है, बच्चों की ज़िन्दगी का सवाल है।
@DCPGreaterNoida साद मियाँ खान की टीम ने अच्छा काम किया है। 4 नाइजीरियन को भी पकड़ा है जो ड्रग्स बनाने का धंधा करते थे।

नोएडा में पिछले एक साल में क़रीब एक हज़ार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है…आख़िर इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स आती कहाँ से है?

About The Author