भागलपुर17.05.2023*प्रतिबंधित दवा, सिरप एवं अवैध हथियार 04 घंटे के अंदर बरामद ।
> प्रतिबंधित दवाओं की भारी मात्रा में खरीद-बिक्री हेतु संचय किये जाने की गुप्त सूचना थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र को प्राप्त हुई। जिससे वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय भागलपुर को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, नगर, भागलपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर के निगरानी में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
सूचना के आधार पर छापामारी दल ने दिनांक-16-17.05.2023 की रात्रि में मंसरपुर गाँव से अनील कुमार के घर में छुपा कर रखा गया प्रतिबंधित कफ सिरप (COUGH LINCTUS RITCARE, DILEX-DC DR. REDDY’S) एवं नशीली दवाओं (NITRAZEPAM TABLETS WEXCARE) की बरामदगी कर नशीली औषधि के कारोबार का उद्भेदन किया ।
> उचित कार्यवाई फलस्वरूप लौटते समय पुलिस को देखकर भागते हुए 02 लोगों को पकड़कर, पुलिस बल द्वारा आवश्यक जाँच पड़ताल करने पर उनके पास से अवैध हथियार की बरामदगी हुई।
> इस संबंध में प्रतिबंधित अवैध नशीली दवा की खरिद-बिक्री के लिए औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-95/23, दिनांक-17.05.23, जबकि हथियार रखने के कारण औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-96/23, दिनांक- 17.05.23 पंजीकृत किया गया। > औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-95 / 23 में बरामदगी-
01. नशीली गोलियाँ – NITRAZEPAM (WEXCARE)- 1200 TABLET 02.COUGH LINCTUS (RIT CARE)-100 ML/BOTTLE, 230 BOTTLE=23 LITRE 03. DILEX-DC (DR. REDDY ‘S) 100ML / BOTTLE, 130 BOTTLE=13 LITRE > गिरफ्तारी-
01. अनील कुमार पंडित, पे०-स्व० तीनकौड़ी पंडित 02. माधव कुमार उर्फ भोला कुमार, पे०-अनील कुमार पंडित, दोनों सा०-मंसरपुर, थाना-औद्योगिक प्रक्षेत्र, जिला-भागलपुर।
> औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-96 / 23 में बरामदगी-
01. देशी कट्टा – 01
02. जिंदा गोली-05 (315 बोर)
03. मैगजीन – 02 04. मोबाईल-01 (रेडमी)
> गिरफ्तारी-
जिला- मुंगेर
01. आदर्श यादव, पे०-दीपक यादव, सा०-लाल दरवाजा, थाना-कोतवाली, 02. आनंद कुमार, पे०-सुबोध यादव, सा०-मंसरपुर, थाना-औद्योगिक प्रक्षेत्र, जिला-भागलपुर।> छापामारी दल की विवरणी –
03. प०पु०अ०नि० रामचन्द्र सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । 04. पु0अ0नि0 मिथलेश कुमार चौधरी, तकनिकी शाखा ।
01. पु0अ0नि0 कौशल कुमार भारती, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । 02.पु०अ०नि० अजय कुमार मिश्रा, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । 05. पु0अ0नि0 राजीव कुमार सिंह, तकनिकी शाखा । 106. पु०अ०नि० सुशील कुमार राज, थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थाना । 107. पु०अ०नि० संतोष कुमार, वज्रा प्रभारी । 108 स०अ०नि० रामप्रवेश यादव, सी0आई0ए0टी0-01 प्रभारी । 09. चौकीदार 02/08, अजय कुमार पासवान । 10. चौकीदार 02/02, संजीव कुमार पासवान । 11. सी0आई0ए0टी0-01 एवं वज्रा पुलिस बल ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर