भागलपुर13मार्च*असंगठित कामगार महासंघ का राज्य सम्मेलन 26 मार्च को पटना में*
भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट नेवस यूपीआजतक
*ऐक्टू करेगा 4 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष विरोध प्रदर्शन*
13 मार्च 2023, ऐक्टू, भागलपुर
मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष को तेज करने के सवाल पर आज ऑल इण्डिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) के जिला कमिटी की मीटिंग स्थानीय सुरखीकल स्थित जिला यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य रुप से आगामी 26 मार्च को पटना में आयोजित ‘असंगठित कामगार महासंघ’ के राज्य सम्मेलन की तैयारी और 4 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष होने वाले मजदूरों के विरोध प्रदर्शन में व्यापक भागीदारी पर जोर दिया गया।
ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की फासीवादी मोदी सरकार द्वारा पूर्व में मजदूर हित के लिए बने श्रम कानूनों को रद्द कर मजदूर विरोधी – मालिकपरस्त नया लेबर कोड कानून लागू किया जा रहा है। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम को दरकिनार कर ‘फ्लोर लेवल’ मजदूरी का प्रावधान लाया गया है, जो न्यूनतम मजदूरी से बहुत कम है। राज्य की नीतीश सरकार भी लगातार मजदूर हित की अनदेखी कर रही है। 26 मार्च का राज्य सम्मेलन व 4 अप्रैल को मजदूरों का विरोध प्रदर्शन, मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करने, सामाजिक सुरक्षा, सम्मान व काम की गारंटी आदि सवालों को प्रमुखता से उठाएगा।
निर्णयों की जानकारी देते हुए कॉमरेड मुक्त ने बताया कि 26 मार्च के राज्य सम्मेलन में असंगठित क्षेत्र के विभिन्न ट्रेडों में काम करने वाले भागलपुर जिला से 24 चयनित मजदूर प्रतिनिधि शामिल होंगें। 4 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में भागलपुर जिला के सैकड़ों मजदूर शामिल होंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल ने की। राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह, संयुक्त सचिव सुभाष कुमार, अमर कुमार व राजेश कुमार दास, कार्यकारिणी सदस्य बुधनी उरांव, लूटन तांती, चंचल पंडित, मो. सुदीन, कारी देवी, पूनम देवी, विनिता देवी व प्रकाश शर्मा और भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य मो. नईम आलम आदि बैठक में प्रमुख रुप से शामिल रहे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया