भागलपुर बिहार से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर10सितम्बर23*सिविल कोर्ट भागलपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 25 बेंचों पर हुआ केसों का निष्पादन*
भागलपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पूरे भारतवर्ष में इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज भागलपुर सिविल कोर्ट में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया ,उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता शहर के गणमान्य चिकित्सक एवं शिक्षाविद मौजूद थे। भागलपुर में केस निष्पादन के लिए 25 बेंच बनाए गए जिसमें भागलपुर सदर में 17 कहलगांव मे 2 और नवगछिया में 6 बेंच बनाकर कई वादों का निष्पादन किया गया, राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकृति के मामलों के अतिरिक्त एप्लीकेशन स्तर पर बैंक लोन रिकवरी वित्तीय संस्थाओ के मामलों के अलावा कई आपसी सुलह समझौता निशुल्क कराए गए वही आज उसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर की सचिव ज्योति कुमारी ने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने 1 सितंबर से लगातार जागरूकता रथ भी निकाला था वह रथ लोगों को गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने केस के निष्पादन करने को लेकर जागरूक कर रहा था हम लोगों ने कई नोटिस भी जारी किए थे, वही भागलपुर सहित नवगछिया और कहलगांव में कई वादों को लेकर आज केस का निष्पादन किया गया । इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले का निष्पादन बिल्कुल निशुल्क किया गया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,