भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06जनवरी25*युवा-छात्र द्वारा विशाल प्रतिरोध मार्च एवं बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया
राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 06/1/2024 को युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बसरुल हक। एवं छात्र राजद के जिला अध्यक्ष लालू यादव जी के संयुक्त अध्यक्षता में सरकार के नाकामियों को देखते हुए जैसे। पेपर लीक, शिक्षा का गिरता स्तर,30 लाख ड्रॉप आउट विद्यार्थी, परीक्षाओं में पेपर लीक का भय,BPSC में अनियमितता एवं माननीय श्री तेजस्वी यादव जी द्वारा 3.50 लाख सृजित पदों को भरने को लेकर युवा-छात्र द्वारा विशाल प्रतिरोध मार्च एवं बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन (अंबेडकर)चौक के पास जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भागलपुर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी शामिल हुएं एवं साथ बिहार आयोग बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष श्री चक्रपाणि हिमांशु जी,प्रदेश सचिव डॉ तिरुपतिनाथ यादव प्रोo सलाउद्दीन अहसन उप महापौर भागलपुर,विश्वजीत कुशवहां जिला प्रधान महासचिव नटबिहारी मंडल जी जिला अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ,मोहम्मद मेराज अकलियत जिला अध्यक्ष,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री मति सीमा जयसवाल जी जिला उपाध्यक्ष श्री मति डॉ नैनिका जी प्रदेश सचिव युवा राजद निशु सिंह जी आदि राजद कार्यकर्ता युवा साथी गण्यमान्य लोग उपस्थित थें।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।