भागलपुर,06 जुलाई 2023
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
आईटीआई की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों को ट्रक ने रौंदा , मौके पर हुई दोनों की मौत
भागलपुर: भागलपुर के बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के सेंट टेरेसा स्कूल के पास गुरुवार को एक भीषण हादसा में दो छात्रों की जान चली गई | पीड़ितों की पहचान सागर कुमार (20) और किशन चौधरी (19) के रूप में हुई, जो आईटीआई की परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे था | तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए | जहा इलाज के लिए ले जाने के दौरान दोनों छात्र की मौत हो गयी | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और अपने रास्ते से भटक गया और दोनों छात्रों को रौंद दिया । घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया | इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिजन के घर में कोहराम मच गया |
घटना को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा |
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।