April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 25 सितंबर* भरथना ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण किसान मेला

भरथना इटावा 25 सितंबर* भरथना ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण किसान मेला

भरथना इटावा 25 सितंबर*

भरथना ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण किसान मेला का आयोजन किया गया।जिसमें कई विभागों को स्टाल लगाए गए।

शनिवार को आयोजित मेले में बतौर अतिथि क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया ने लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बताई,साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी  विभाग द्वारा आयोजित पांच बच्चो का खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया गया और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।

मेले में नोडल अधिकारी/ जिला उद्यान अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा,सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित, पशु चिकित्सक डॉ सतेंद्र निगम आदि में मौजूदगी में आधा सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को पेंशन,कृषि यंत्र,शौचालय,आवास,सीसीएल ऋण वितरण के अलावा 11 किसानो को सरसो की बीज किट प्रदान की गई। दस स्वम सहायता समूह को एक-एक लाख रुपये उनके खातों में भेजकर प्रमाण पत्र सोपे गए। तीन किसान छविनाथ सैफी, दलवीर,विमला देवी आलमपुर तुरैया को  ट्रैक्टर चालित सुपरसीडर दिए गए।

एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार दुबे ने बताया मेले में स्वास्थ्य,आपूर्ति,मत्तस्य,कृषि,लघु सिंचाई,समाज कल्याण,आंगनवाड़ी,पंचायती राज,उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण, इंडेन गैस,मनरेगा,फसल सुरक्षा,उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं व विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाए गए। 6 महिला लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा सहित सिलेंडर प्रदान किये गए।

मेला के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ चौधरी बद्री,साभसद हरिओम दुबे, राजेंश तिवारी,मनीष जादौन,मोना चौबे आदि भाजपा नेताओं के अलावा एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल,बीज गोदाम प्रभारी चंद्र शेखर, अजीत सिंह आदि विभागीयकर्मी सहित कई महिला-पुरुष किसान मौजूद रहे।

फ़ोटो

भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

आज तक न्यूज़

About The Author

Taza Khabar