भदोही30.08.2024*नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार*
*◆नाबालिग अपहृता पूर्व में बरामद*
थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत आरोपी द्वारा वादिनी की नाबालिग पौत्री उम्र करीब 16 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सम्बन्ध में तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-126/2024 धारा-363,366 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की सकुशल बरामदगी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पूर्व में सकुशल बरामद करते हुए आज दिनांक-30.08.2024 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करन सिंह पुत्र पंकज कुमार सिंह निवासी जोगिनका थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा-366A,376,406,506 भा0द0वि0 व 3/4 व 16/17 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी भदोही

More Stories
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
सम्भल 23 जनवरी 26 *न्यायिक स्वतंत्रता पर सवाल!