भदोही21फरवरी*संगठन के निर्माण को लेकर जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी अध्यक्षता मैं बैठक आहुत की गई हैं।
आम आदमी पार्टी भदोही द्वारा दिनांक 21फ़रवरी 2023दिन मंगलवार को महान कवि डॉक्टर कृष्णा अवतार राही के आवास ज्ञानपुर में, घोसीया, खमहरिया, और तुलसी चित्रा मन्दिर गोपीगंज में संगठन के निर्माण को लेकर बैठक जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी अध्यक्षता मैं बैठक आहुत की गई हैं जिसमें मुख्या अतिथी जिला प्रभारी इंजीनियर राजन सिंह मुख्या रूप से उपस्थित रहे। संगठन निर्माण करते हुए नगर पंचायत ज्ञानपुर के निकाय प्रभारी महेन्द्र नाथ पाल जी, नगर पालिका परिषद गोेपीगंज के निकाय प्रभारी पंकज कुमार एडवोकेट, नगर पंचायत खमरिया के निकाय प्रभारी श्यामसुंदर मौर्या जी , नगर पंचायत घोसियां,निकाय प्रभारी कविता राय एडवोकेट जी मनोनित किया गया है जिला प्रभारी इंजीनियर राजन सिंह जी ने कहा कि नगर में नगर पंचायत और पालिका मै जिस तरह लोगो का झुकाव आम आदमी पार्टी की रतफ हो रहा हैं । वह दिन दूर नहीं की आम आदमी पार्टी नगर पालिका चुनाव मजबूती से लड़ रही और जीत रही है इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जितेंद्र उपाध्याय, आर्यन मौर्या आशुतोष दुबे, राजेश गौतम, महेन्द्र पाल, राजधर बिंद, प्रमेश मौर्या रोशन अली, अरूण कुमार पासवान ,सरताज जी मुनावर जी, पंकज कुमार एडवोकेट अशोक जी चंद्रेश मौर्या जी, धर्मेंद्र कुमार राजेश भाई आदि
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल