भदोही06सितम्बर24*जनपद भदोही पुलिस का सराहनीय कार्य।
भदोही से योगेश त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
*◆जनपदवासियों को भदोही पुलिस की तरफ से बड़ा तोहफा*
*◆विभिन्न कम्पनियों के कुल-121 गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद*
*◆बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹21,00,000/-(21 लाख रूपये)*
*◆पूर्व में दिनांक 29.08.2023 को 101 मल्टीमीडिया मोबाइल अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए, दिनांक 31.12.2023 को 152 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमती करीब 25 लाख रुपए व दिनांक 26.04.2024 को 101 मल्टीमीडिया मोबाइल अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए सहित _कुल-354 मोबाईल फोन कीमती करीब 60 लाख_ बरामद कर वास्तविक स्वामियों को किया गया है सुपुर्द*
*◆एसओजी/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी*
*◆पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित*
*◆अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे*
*◆भदोही पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया हृदय से धन्यवाद*
*भदोही* पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 121 अदद गिरे/खोये विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 21 लाख रूपये ।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए एसओजी/स्वाट/सर्विलांस की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के *कुल-121 मल्टीमीडिया मोबाइल कीमती लगभग 21 लाख रूपये* बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक-06.09.2024 को पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन, ज्ञानपुर सभागार कक्ष में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें