बुलन्दशहर30सितम्बर24*शुद्ध देसी घी’ के नाम पर चर्बीयुक्त नक़ली घी बेचने वाले कारोबारी पर हुई FIR.. गोदाम की चाभी न देने पर लगी सील
UP के बुलंदशहर में शिव किराना स्टोर के स्वामी मेवाराम के खिलाफ नामी कम्पनी पारस के नाम से दूषित व चर्बीयुक्त घी बेचने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यहाँ 2 कुंतल से अधिक ‘शुद्ध देसी घी’ लिखा नक़ली घी बरामद हुआ था। सेम्पल जांच को भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा की घी में किस जानवर की चर्बी मिलाई जा रही थी।
गोदाम की चाभी नही दी.. फिलहाल सील लगाई
मेवाराम ने अपने गोदाम की चाभी जांच टीम को नहीं दी। टीम ने गोदाम सील कर दिया था। आशंका है की गोदाम में बड़े स्तर पर यह काम चल रहा था।
#Bulandshahr
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया