बिजनौर19अक्टूबर24*बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धामपुर। कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय बिजनौर भेज दिया है। मौहल्ला अफगानान कस्बा व थाना धामपुर निवासी युवती ने थाना हाजा पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिनांक 21. 07.2024 को एक युवक पर वादिनी को अपने प्रेमजाल में फसाकर उसके साथ बलात्कार करना व वादिनी को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल किया था। जिसके आधार पर मु.अ.सं. 354/24 धारा 376,506 बनाम मोहित चौहान पुत्र करण सिंह नि. ग्राम मौरना थाना नूरपुर जनपद बिजनौर में पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा सम्पादित की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर दिनांक 19.10.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोहित चौहान पुत्र करन सिहं निवासी मोरना थाना नूरपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय बिजनौर भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, उप निरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबिल रणजीत मलिक व धर्मराज आदि शामिल रहे।
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*