August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिजनौर08नवम्बर23*सर्वसम्मति से सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद का किया गठन

बिजनौर08नवम्बर23*सर्वसम्मति से सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद का किया गठन

बिजनौर08नवम्बर23*सर्वसम्मति से सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद का किया गठन

# नईम सिद्दीकी को अध्यक्ष एवं अंकित शर्मा को महामंत्री चुना

नजीबाबाद। नगर के वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकारो द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान में सामाजिक समस्याओं एवं विकास परक नीतियों को देखते हुए सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार नईम सिद्दीकी को अध्यक्ष एवं अंकित शर्मा को महामंत्री चुना गया। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए एवं संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। वहीं सभी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर संगठन को नये आयाम देंगे। सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर टी एस मलिक, राजपाल चौहान, नरपाल जुनेजा, अजीत यादव, नवाब अली, विकास कुमार आर्य, विनोद प्रजापति, मोहम्मद शाकिर अली, मनोज शर्मा, मेहताब नजमी, गोविंद सिंह, बृजपाल, अभिनव अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, मोहम्मद उरूज, राज शर्मा आदि रहे।

Taza Khabar