बाराबंकी21मार्च24*राजस्थान के 8 पशु तस्कर गिरफ्तार, 64 गोवंश हुए बरामद
बाराबंकी। जिले की थाना जैदपुर पुलिस ने राजस्थान के 08 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास कब्जे से 64 गोवंशीय पशु व उनके परिवहन में प्रयोग चापड़ और कुल्हाड़ी सहित अन्य सामग्री बरामद की है। बता दे कि जिले में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जारी अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पुलिस ने गुरुवार को 8 अभियुक्त छोगालाल पुत्र केसरा निवासी माता जी का झोपडा थाना डबलाना जनपद बूँदी, केशू पुत्र हजारी निवासी सूरी माता जी का झोपड़ा थाना डबलाना, राजू पुत्र ननकू निवासी देवली थाना देवली जनपद टौक,रामसिंह पुत्र स्व. नातू उर्फ नत्थू सिंह निवासी देवली थाना देवली जनपद टौक,दीपक उर्फ नेत्रपाल पुत्र मानसिंह निवासी अटीपुरा थाना बूंदी सदर जनपद बूंदी,विक्रम पुत्र रोणूलाल निवासी माता जी का झोपडा थाना डबलाना जनपद बूंदी, दारा सिंह पुत्र छोगालाल निवासी बडौदिया थाना हिंडौली जनपद बूंदी व सोपाल पुत्र गंगाराम निवासी बूंदी रानीपुरा थाना डबलाना जनपद बूंदी, राजस्थान को अपने थाना क्षेत्र के बलछत मोड़ के असरापुर तिराहा से गिरफ्तार किया है। जहां इनके पास 64 गोवंशीय पशु, 02 चापड़, 02 कुल्हाड़ी, 01लोहे की राड, नायलान की रस्सी व दो मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घूम-घूम कर चिन्हित कर गांव के बाहर रैकी कर सुनसान जगहों से गोवंशीय छुट्टा जानवरों को एकत्र करके रस्सी से उनके पैर बांध देते है। फिर मौका पाकर इन जानवरों को किसी बड़े ट्रक में भरकर बाहर जाकर बेचते है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।