बाराबंकी15नवम्बर24*पीडीए की मजबूती से बनेगी सपा सरकार : राकेश वर्मा
उत्साह के साथ मनाया पूर्व मंत्री राकेश वर्मा का जन्मदिन
नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा समेत 56 लोगों ने किया रक्तदान
बाराबंकी। कद्दावर समाजवादी नेता एवं पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा का 56वा जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह केट काटकर राकेश वर्मा के दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर सपा समर्थकों ने रक्तदान करके पीडीए को मजबूत करने और अखिलेश यादव को 2027 में सीएम बनाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को स्थानीय मोहन लाल डिग्री कॉलेज में लगे ब्लड कैंप में 56 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा ने की। इसके बाद रक्तदान करने और महादानी बनने में सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में होड़ सी लग गई। उत्साह से लबरेज समर्थकों ने 56 यूनिट रक्तदान करके मिसाल कायम की। इस मौके पर रक्तदान करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाकर अच्छी पहल की। यह रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। शीला सिंह वर्मा ने रक्तदान के महत्व पर चर्चा करते हुए सपा कार्यकर्ताओं से आगे भी रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव को जिस तरह जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है हम लोग उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बड़ी लगन और निष्ठां के साथ संगठन को मजबूत करते हुए जन जन तक पार्टी क़ा संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे। बताते चले राकेश वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कुर्मी समाज के कद्दावर नेता स्व बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे हैं। वह अपने पिता की सियासी विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह समर्पित एवं निष्ठावान समाजवादी नेता है। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया, जैदपुर विधायक गौरव रावत, सपा जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, उमानाथ यादव, बराती वर्मा, बेनी प्रसाद वर्मा की पुत्रवधू सुधा वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, पूर्व विधायक राम मगन रावत, डीडीसी सोनी यादव, प्रीतम वर्मा, हिमांशु यादव, राजू प्रधान, ज्ञानेश भदोरिया, सुरेश गौतम, अमित चौधरी, अनूप यादव, रिजवान संजय, सुभाष वर्मा , धीरज दत्त, अंकित वर्मा, राजन शुक्ला, वीरेंद्र वर्मा, रीता वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*