November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी13नवम्बर24*अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर न करना पड़े इंतजार : सुरेश राही

बाराबंकी13नवम्बर24*अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर न करना पड़े इंतजार : सुरेश राही

बाराबंकी13नवम्बर24*अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर न करना पड़े इंतजार : सुरेश राही

– प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने किया जिले का भ्रमण

– हैदरगढ़ मंडी में धान क्रय केंद्र, सीएचसी और निर्माणाधीन पेयजल योजना का किया निरीक्षण

– सिद्धौर के जियनपुरवा में मिनी स्टेडियम को देखा, जरगावॉ में लगाई चौपाल

– बेलांव में गौशाला का किया निरीक्षण, कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से पठन-पाठन की ली जानकारी

 

बाराबंकी। राज्य मंत्री कारागार व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को जनपद में और द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पररखने पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम मंडी समिति हैदरगढ़ में स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। किसानों से बातचीत की और धान खरीद की अद्यतन स्थित की जानकारी मंडी प्रभारी से ली। किसान राम कुमार, कुशहागंज के किसान प्रमोद और एक अन्य किसान रामबोध ने बताया कि उनके धान की तौल की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर इंतजार न करना पड़े इसके लिये समुचित व्यवस्थाएं की जाए। किसान व व्यापारियों की सुविधाओं के लिये मंडी परिसर में पर्याप्त हैंडपंप और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। तथा सब्जियों के पत्ते व अवशेष सब्जी को गौशाला भेज दिया जाए, मंडी की नियमित साफ सफाई कराई जाए।

बाराबंकी13नवम्बर24*अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर न करना पड़े इंतजार : सुरेश राही

(सीएचसी हैदरगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण )
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने हैदरगढ़ स्थित मंडी में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ का निरीक्षण किया। मरीजों से उनका हालचाल लिया और चिकित्सकों से भी बातचीत की। अस्पताल में भर्ती मरीज सुंदारा, अदीबा, रामधन व आशाबहू मालती से उनका हालचाल पूछा। पर्चा काउंटर पर पर्चा बनाने वाले से सवाल जबाब किया। परामर्श केंद्र, टीकारण केंद्र देखा। डेंगू के बुखार के लिये आरक्षित वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा। शौचालयों की स्थित पर मंत्री जी ने नाराजगी जताई और अधीक्षक को शौचालयों की मरम्मत कराने के साथ साथ उन्हें साफ सुथरा रखने के निदेश दिये। प्रेरणा कैंटीन को देखा और साफ सफ़ाई के निर्देश दिए।

बाराबंकी13नवम्बर24*अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर न करना पड़े इंतजार : सुरेश राही

(भटखेड़ा वार्ड में निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का लिया जायजा)
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने हैदरगढ़ टाउन के भटखेड़ा वार्ड में निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यहाँ पर करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जिस पर प्रभारी मंत्री ने समय से अधूरा कार्य पूरा करने के साथ जलापूर्ति के निर्देश दिये।
(जियनपुरवा में बने मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण)
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत जियनपुरवा में बने मिनी ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण किया। बच्चों से बातचीत की। यहाँ पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों स्टॉल का निरीक्षण किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। मिनी स्टेडियम की प्रभारी मंत्री ने तारीफ भी की।

बाराबंकी13नवम्बर24*अन्नदाताओं को धान तौल के लिये क्रयकेन्द्रों पर न करना पड़े इंतजार : सुरेश राही

(जरगावां में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं)

विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत जरगावां में प्रभारी मंत्री ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। एक बुजुर्ग महिला सिद्धा ने काफ़ी दिनों पेंशन न मिलने की बात बताई जिस पर उन्होंने तुरंत पंचायत सचिव को उक्त प्रकरण देखने को कहा साथ ही यह भी निर्देश दिए कि एक कैम्प लगाकर सभी प्रकार की पेंशन आदि समस्याओं का समाधान करा लिया जाए जिससे जनता को इधर उधर भटकना न पड़े। इसके अलावा गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्यायएं देखी और नियमित साफ़ सफाई के निर्देश दिए तथा भूमिहीनों को भूमि का पट्टा आवंटित करने और पात्रों को आवास मुहैया कराने के लिये निर्देश भी दिए।
(बेलांव गौवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण)
उन्होंने विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पश्चिम बेलांव स्थित गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गायों की आरती उतारी और उन्हें फल व गुड़ खिलाया। गौशाला का भ्रमण किया। गौशाला में तैनात चिकित्सक ने बताया कि कुल 121 गौवंश पशु यहाँ पर है जिसमें 69 नर और 52 मादा गौवंश पशु है। जिनके खाने पीने और उनकी चिकित्सा के समुचित इंतजाम किए गए है। प्रभारी मंत्री ने सभी व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि हमें अपनी देशी गायों की नस्लों को बचाना है इसलिये गौशालाओं में पशुओं की अच्छे से देखभाल करनी होगी।

(कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण)
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विकास खंड सिद्धौर स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय केसरगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं तिलक व बैच लगाकर प्रभारी मंत्री सुरेश राही, विधायक हैदरगढ़ मा0 दिनेश रावत, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर श्रीमती आरती रावत का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री मा0 सुरेश राही ने छात्राओं से पठन पाठन के विषय में जानकारी ली। स्मार्ट क्लास को भी देखा, 7 वीं की छात्रा सपना से स्मार्ट टीवी को ऑन कराया व शैक्षिक सामग्री आदि सहित रहने खाने की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली, साथ ही इसी कैम्पस में एक निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, एसडीएम हैदरगढ़ शम्स तबरेज, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी पूजा गुप्ता आदि सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.