बाराबंकी09दिसम्बर*मैनपुरी खतौली की जीत पर पूरे बाराबंकी जनपद में जीत का जशन्*
मेराज अहमद
बाराबंकी 8 दिसंबर
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में नारी शक्ति डिंपल यादव जी के ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक ईतिहास रच दिया है मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ जिशमे सपा से प्रत्याशी डिंपल यादव रही वही पे बीजेपी ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा था
आज सुबह मतगणना शुरू हुई पांच विधानसभा छेत्र में प्रारंभ से ही लीड ले रखी थी सबसे ज्यादा जसवंतनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी बढ़त मिली
डिंपल यादव दो लाख अट्ठासी हजार चार सौ से अधिक मतों से बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य को हराया
आरएलडी सपा समर्थित प्रत्याशी मदन भ्य्या ने बीजेपी से खेतौली सीट छीन लीं कई हजार मतों से प्रत्याशी को हराया
सपा समर्थक सुबह से ही परिणाम जानने के लिए उत्सुक थे दोपहर बाद जैसे ही रुझान सपा और आरएलडी के पच्छ में आने लगे समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई
सपा पदाधिकारी वा समर्थको ने मुंह मीठा कराकर जीत का जशन मनाया
हाफिज अयाज नि जिला अध्यक्ष ड्रा कुलदीप सिंह गुड्डू हसमत अजय कुमार वर्मा नसीम कीर्ति मो सबाह वीरेन्द्र प्रधान राज कुमार वर्मा मेराज अहमद अय्यूब कुरैशी हर्षित राजकुमार सिंह फारूक कुरैशी पिंकू सिंह मरवी
अतीक कुरैशी प्रीतम वर्मा आशीष सिंह आर्यन साफे जुबेरी ज्ञान सिंह यादव पंकज यादव कुल्लूर सिंह सत्यम सिंह अरमान कुरेशी हसीब अहमद राजू सिंह विजय राज सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*