बाराबंकी07अक्टूबर*मुलायम सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए ने चादर पोशी कर दुआ मांगी*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी 7 अक्टूबर शुक्रवार आज दिनाक 7 अक्टूबर को हैदरगढ़ नगर पंचायत में जुमा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद ब्रह्ममनान वार्ड स्थित हजरत महबूब शाह बाबा की दरगाह पर चेयरमैन प्रत्यासी अय्यूब कुरैशी सब्जी मंडी सभासद प्रत्याशी शहबाज प्रधान के सैकड़ों समर्थकों ने
आदरणीय धरती पुत्र समाजवादी पार्टी की नींव माननीय मुलायम सिंह यादव जी (नेता जी ) के स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने के लिए टीम अय्यूब क़ुरैशी के लोगो के द्वारा दुआ की गई नेता जी जल्द से जल्द ठीक होकर हम सबके बीच आ जाये
जिसमे मजार के इमाम जिम्मेदार हाफिज ताज ,रानू हाशमी ,अरमान क़ुरैशी,शाहबाज़ खान ,गोलू दीक्षित ,शादाब खान, इस्माइल राईन , कलीम सिद्दीकी, अभिषेक शर्मा, पिंटू खान, फैज़ान खान , कैफ़ क़ुरैशी, तालिब रज़ा, प्रहलाद, दिलशाद,छोटू अयान, अब्दुल क़ुरैशी दुवाओ का यही सिलसिला नेता जी के लिए बरक़रार रहेगा नेता जी जल्द ही हम सबके बीच स्वस्थ होकर आ जाये

More Stories
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*कैबिनेट मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कड़ी नसीहत दी।
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६**ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………*