बाराबंकी07अक्टूबर*मुलायम सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए ने चादर पोशी कर दुआ मांगी*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी 7 अक्टूबर शुक्रवार आज दिनाक 7 अक्टूबर को हैदरगढ़ नगर पंचायत में जुमा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद ब्रह्ममनान वार्ड स्थित हजरत महबूब शाह बाबा की दरगाह पर चेयरमैन प्रत्यासी अय्यूब कुरैशी सब्जी मंडी सभासद प्रत्याशी शहबाज प्रधान के सैकड़ों समर्थकों ने
आदरणीय धरती पुत्र समाजवादी पार्टी की नींव माननीय मुलायम सिंह यादव जी (नेता जी ) के स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने के लिए टीम अय्यूब क़ुरैशी के लोगो के द्वारा दुआ की गई नेता जी जल्द से जल्द ठीक होकर हम सबके बीच आ जाये
जिसमे मजार के इमाम जिम्मेदार हाफिज ताज ,रानू हाशमी ,अरमान क़ुरैशी,शाहबाज़ खान ,गोलू दीक्षित ,शादाब खान, इस्माइल राईन , कलीम सिद्दीकी, अभिषेक शर्मा, पिंटू खान, फैज़ान खान , कैफ़ क़ुरैशी, तालिब रज़ा, प्रहलाद, दिलशाद,छोटू अयान, अब्दुल क़ुरैशी दुवाओ का यही सिलसिला नेता जी के लिए बरक़रार रहेगा नेता जी जल्द ही हम सबके बीच स्वस्थ होकर आ जाये

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*