बाराबंकी 15 जून 24 *रोडवेज बस की चपेट में आए युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
मसौली-बाराबंकी। शुक्रवार की देर रात्रि शहर से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे बाईक सवार मजदूर की रोडवेज बस की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकीपुरवा मजरे लक्षबरबजहा निवासी रवि पुत्र राम सरन नित की भांति शुक्रवार की देर रात्रि करीब 10 बजे शहर मे काम करने के बाद अपनी बाईक से घर लौट रहा था कि हाइवे पर स्थित रसौली चौराहे के निकट लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही रोडवेज बस ने जोरदार टककर मार दी। हादसे में रवि की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇