बाराबंकी 15 जून 24*महिला सशक्तिकरण की थीम पर दशम योग सप्ताह का शुभारंभ
– योग से छात्रों की कुशाग्रता बढ़ती, नियमित करें योग-राजरानी रावत
बाराबंकी। शहर के कमला नेहरू पार्क में शनिवार को दशम योग दिवस 21 जून 2024 के उपलक्ष में मनाए जा रहे योग सप्ताह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत किया। जहां जिला पंचायत अध्यक्षा सहित मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, क्षेत्रीय आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अविनाश प्रकाश,जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ प्रीति सक्सेना व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने महर्षि धन्वंतरि के चित्र पर दीपांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की। फिर जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि योग हमारे जीवन मे बहुत जरूरी है। इससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। यह छात्रों की कुशाग्रता के लिए बहुत उपयोगी है। हर मनुष्य को योग करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने योग के फायदे बताते हुए कहा कि कोरोना की महामारी में जिन लोगों ने नियमित योग किया है। वह लोग स्वस्थ्य रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता है,उन्होंने पूरे विश्व को योग का महत्व को बताया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अविनाश प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और योग दिवस पर की जा रही तैयारियों को बताया। उन्होंने कहा कि महर्षि पतंजलि ने योग को ‘चित्त की वृत्तियों के निरोध’ के रूप में परिभाषित किया है। उन्होंने ‘योगसूत्र’ नाम से योगसूत्रों का एक संकलन किया जिसमें उन्होंने पूर्ण कल्याण तथा शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि के लिए अष्टांग योग का एक मार्ग विस्तार से बताया है। डॉ प्रकाश ने कहा कि महात्मा बुद्ध का अष्टांग मार्ग व पंचशील योग का आध्यात्मिक रूप है, जो महर्षि पतंजलि ने योगसूत्र संकलन किया है। आगे कार्यक्रम को जिला विकास अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। साथ ही जिला होम्योपैथी अधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होनें के लिए सभी का आभार जताया। उक्त कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य शशि कुमार अवस्थी ने किया और बताया कि दशम योग योग दिवस महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आयुष चिकित्सक हेल्थ, योग एवं वेलनेस सेंटर के चिकित्सक, योगाचार्य व सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग उपस्थिति रहे।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇