July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 15 अप्रैल 24*103 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन का आयोजन, 4 हजार 393 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

बाराबंकी 15 अप्रैल 24*103 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन का आयोजन, 4 हजार 393 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

बाराबंकी 15 अप्रैल 24*103 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन का आयोजन, 4 हजार 393 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

– सम्मेलन में महिलाएं बोली, मतदान करने अवश्य जाएंगे

बाराबंकी। जिले में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता के लिए सोमवार को जनपद के 103 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन आयोजन हुआ। जिसमें 4 हजार 393 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त सम्मेलन में उपस्थित परिवार की सभी सास बहुओं और ननद को मतदान के महत्व के संबंध में गहनता से बताया गया। इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में सच्चे नागरिक की है पहचान, मतदान-मतदान, मतदान करने हम सबको जाना है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट बहुमूल्य है, हम वोट डालने जाएंगे, मतदान हमारा अधिकार है। आदि स्लोगन के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सम्मेलन में ब्लॉक फतेहपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र बेलहरा में सास रामावती ने अपनी बेटी बेबी और बहू नीता के साथ वोट देने की बात कही। आंगनबाड़ी केन्द्र लालपुर में बहु पूजा ने कहा कि वह 20 मई को अपनी सास कमला और ननद बबली के साथ मतदान करने अवश्य जाएगी। सिद्धौर ब्लॉक में कादिरपुर आंगनबाड़ी केन्द्र पर सास दुलारी देवी ने कहा कि वह अपनी बहू को मतदान कराने अवश्य ले जाऊंगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.