*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
बागपत29जुलाई25*पति को जिंदा जलाया, अब पत्नि-प्रेमी**सहित कई पर FIR हुई दर्ज*
*UP क़े बागपत में ससुराल में युवक की जलकऱ हुई मौत क़े मामले में मृतक सन्नी की पत्नि अंकिता व उसके बॉयफ्रेंड अय्यूब पर FIR हुई है।*
*कंडेरा गांव निवासी वेदपाल ने बताया कि उसके बेटे सन्नी की शादी एक साल पहले गढ़ी कांगरान गांव की अंकिता के साथ हुई थी। 22 जुलाई को सन्नी बाइक से दाहा होता हुआ गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहा था। गढ़ी कांगरान गांव के रास्ते के सामने तीन चार लोगों ने सन्नी को रोककर पकड़ लिया और पिटाई करते हुए अपने गांव में ले गए। वहां पर सन्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे सन्नी बुरी तरह झुलस गया। घटना का पता चलने पर परिवार वाले झुलसे सन्नी को उठाकर मेरठ के अस्पताल ले गए, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया।अब उसकी मौत हो गई। वेदपाल की तहरीर पर पुलिस ने सन्नी की पत्नी अंकिता, बेबी,चाचा सुशील और डाॅ. अय्यूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अरेस्टिंग न होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया…*
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*