बाँदा9अक्टूबर*ककनारे बाबा के पास में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व ट्राली पलटी,सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पैलानी।पैलानी थाना क्षेत्र के ककनारे बाबा के पास में आज शनिवार को एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसमे बैठे हुए 20-25 सवारियों में 6-7 सवारियां घायल हो गई हैं।जिसको राहगिरों से जानकारी पाकर पहुँचे पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने तुरन्त ही एम्बुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।बता दें कि चिल्ला थाना क्षेत्र के अतराहट गाँव से जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा के बरमदेव के स्थान में सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर से जा रहे थे।तभी यह हादसा हुआ है।ट्रैक्टर चुन्ना पुत्र कामता प्रसाद यादव निवासी अतराहट हैं।पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल 6-7 लोगो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।किसी को गम्भीर चोटे नही आई हैं।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*