बहराइच25अक्टूबर24*मसूर व सरसों बीज के मिनी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
*एक सौ किसानों को निःशुल्क मसूर व सरसों बीज के मिनी किट किए वितरण
ब्यूरो रिपोर्ट राम निवास चंचल युपी आज तक बहराइच
नवाबगंज बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मंगलीनाथ फार्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी कृषि विभाग के तत्वावधान में निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुधीर कुमार मिश्रा एस डी ई ओ के द्वारा क्षेत्र से आए सैकड़ों किसानों को उत्तम खेती करने के लिए गुणवत्ता पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसान को खेती करने के लिए उत्तम प्रजाति के बीज सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं कृषि विभाग के तत्वावधान में निःशुल्क बीज वितरण किया जा रहा है। जिससे किसानों को जब समय-समय पर उत्तम प्रजाति की बीज मिलने से फसल की पैदावार बढ़ेगी, साथ ही साथ फसलों में लगने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों को उत्तम खेती करने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर पर काल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा एक सौ किसानों राजकुमार, शोभाराम, विनोद कुमार, सुभाष वर्मा, देशराज, योगेन्द्र कुमार,मो.वसीम खान, विरेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार यादव, ललित कुमार वर्मा, रामपाल सहित सैकड़ों किसानों को निःशुल्क मसूर व सरसों बीज के मिनी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ए डी ओ ए जी मनीष कुमार,डायरेक्टर रोहित कुमार वर्मा,एस एम एस रामप्रकाश मौर्या, टी ए सी रामाकांत,टी ए सी राजकुमार,टी ए सी रोमित कुमार,टी ए सी कमलेश कुमार,टी ए सी रामनिवास वर्मा एवं कृषि विभाग के कर्मचारी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*