August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच23जनवरी24*भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगो को मिष्ठान के साथ छोले चावल वितरित किए।

बहराइच23जनवरी24*भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगो को मिष्ठान के साथ छोले चावल वितरित किए।

बहराइच23जनवरी24*भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगो को मिष्ठान के साथ छोले चावल वितरित किए।

बहराइच के बिकास खंड तेजवापुर के गांव सिसईहैदर मे रामादल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार चोबे ने सिसईहैदर मे श्री राम प्रांण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज दिनांक 22/01/2024 को अपने आवास पर लोगों को मिष्ठान के साथ साथ छोले और चावल खा कर लोग प्रशन्न हुए चोबे के इस सानदार कार्यक्रम की सराहना क्षेत्र के कई जगहों पर हो रही हैं लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहला कार्यक्रम की हजारों की संख्या में लोगों ने खाने व मिष्ठान का लुप्त उठाया है लोगों ने बताया कि.श्री राम प्रांण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे श्री अभिषेक कुमार चोबे ने दिल खोल कर भगवान राम के प्रांण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कराया है

Taza Khabar