बहराइच16अक्टूबर*घर मे सो रहे अधिवक्ता की गला रेत कर की गयी निर्मम हत्या
एंकर,, जनपद बहराइच शहर के थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सलारगंज जमील कॉलोनी में रह रहे एक पेशे से अधिवक्ता की सोते समय गला रेत कर हत्या होने की घटने से चारों तरफ सनसनी फैल गई है।
वीओ , आपको बता दें कि नानपारा के मोहल्ला हसनगंज रहने वाले मरहूम मुंशी इनामुल हक के पुत्र एवं रिजवानुल हक एडवोकेट के छोटे भाई व मरहूम एडवोकेट निजामुल हक के भतीजे सेवा उर्फ इन्तेजारुल हक दीवानी कचहरी बहराइच में अधिवक्ता थे। जिनकी बीती रात्रि में सोने के दौरान हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटने को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के साथ ही सो रहा था किंतु घटना वारदात की उसे भनक तक नही लग सकी। घटने की हर पहलुओं से जाँच किये जाने हेतु टीमें गठित कर दी गयीं हैं जल्द ही घटने का अनावरण कर दिया जाएगा। वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। भाई रिजवानुल हक की ओर से दी गयी तहरीर पर अज्ञात में मु.अ.स. 341/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत थाना दरगाह की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। खबर लिखे जाने तक हत्या कारण का न तो पता चल सका और न ही घटना का खुलासा हो पाया है। इस अवसर पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह , थानाध्यक्ष दरगाह मनोज कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बाइट,, केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक बहराइच,,
ब्यूरो रिपोर्ट, रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*